Bihar Board 12th Hindi Batchit Subjective Lisston-1 2024: हिंदी का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां से देखें, Sarkari Board

Bihar Board 12th Hindi Batchit Subjective Lisston-1 2024

Bihar Board 12th Hindi Batchit Subjective Lisston-1 2024: हिंदी का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां से देखें, Sarkari Board

1.बातचीत

प्रश्न 1. वाक्शक्ति न होती तो क्या होता? [Sc. & Com. 2019A, 2016C, 2011A) अथवा, अगर हममें वाशक्ति नहीं होती तो होता (Sc. & Com. 20194/
उत्तर- प्राणियों में मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो वाक्शक्ति के द्वारा अपने विचारों और अपने सुख-दुःख की बातों को व्यक्त करने तथा दूसरे के विचारों और सुख-दुख की बातों को समझने की क्षमता रखता है। इंसान ने इस वाक्शक्ति के माध्यम से ही अपने इस विशेष गुण को आदिकाल से आज तक किए गए प्रयोगों एवं अभ्यासों विकसित किया और संवारा है। वाक्शक्ति के माध्यम से विचार के आदान-प्रदान का सबसे सरल माध्यम है
जिससे हम किसी पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं, अपने व दूसरों के अव्यक्त गुणों को उभार कर सामने ला सकते हैं और दूसरे के गुणों को ग्रहण कर लाभान्वित हो सकते हैं।
अगर मनुष्य की ज्ञानेन्द्रियाँ अपनी-अपनी व्यक्तियों में अविकल रहती और यह वाक्शक्ति या बोलने की शक्ति इन्सानों में न होती, तो हम नहीं जानते कि इस गूँगी सृष्टि की क्या स्थिति होती। सभी लोग जैसे-तैसे, जहाँ-तहाँ, लुंज-पुंज स्थिति में किसी कोने में बैठा दिए गए होते और जो कुछ सुख-दुःख का अनुभव हम अपनी दूसरी इन्द्रियों के द्वारा करते उसे अवाक् होने के कारण आपस में एक-दूसरे से कुछ न कह सुन सकते।

प्रश्न 2. ‘ऑर्ट ऑफ कन्वरसेशन’ क्या है ? [Arts 2011A, 20094)
उत्तर- सम्पूर्ण संसार में मानव समाज के बीच ऑर्ट ऑफ कनवरसेशन बातचीत की दो बिल्कुल भिन्न व विरोधी क्रियाएँ हैं। जहाँ गप-शप, निरर्थक, निरूद्देश्य एवं समय को बर्बाद करने वाली प्रक्रिया है, वहीं बातचीत यथार्थता रोचकता और उपयोगिता के गुणों से सम्पन्न, समय का सदुपयोग करनेवाली प्रक्रिया है, जिसके कुछ आवश्यक, कल्याणकारी परिणाम निकलते हैं।
‘ऑर्ट ऑफ कनवरशेसन’ यहाँ तक बढ़ गया है कि स्पीच और लेख दोनों इसे छू नहीं पाते। इसके पूर्ण सौंदर्य काव्यकला, चतुर विद्वानों की मंडली में है। ऐस चतुराई के प्रसंग छेड़े जाते हैं कि जिन्हें सुन कान को अत्यंत सुख का एहसास होता हैं। सुन्दर गोष्ठी इसी का नाम दिया गया है। सुन्दर गोष्ठी की बातचीत की तारीफ की गई है, की बात करने वालों की विद्वता की कपट कहीं एक बात में भी प्रकट न हो, किन्तु क्रम में रसाभास पैदा करने वाले शब्दों को परखते हुए चतुर अपनी बातों को सरल रखने में समर्थ होते हैं। वह रस आज हमारे नए विचारधारा वाले सुस्त पंडितों की बात-चीत में जिसे शास्त्रार्थ कहते हैं, कभी आयेगा ही नहीं।
बातचीत करते समय बात करनेवाले सभी भागियों के साथ अपनत्व की भावना रखकर सौहार्द का वातावरण बना लेना चाहिए। बातचीत एक खेल के समान है, जिसमें सभी लोग दिलचस्पी ले, तो वह जमती है और सार्थक बन पाता है। इस खेल की एक विशेषता यह भी है कि इसमें सभी प्रतियोगी होते हुए भी समान रूप से सहयोगी और मित्र होते हैं।
शर्मीलापन, हिचकिचाहट, घबराहट और मानसिक कमजोरियाँ अच्छी बातचीत के प्रधान अवरोधक तत्त्व हैं। ये तीनो दोष बातचीत के कला के अभ्यास की प्रगति को रोकते भावों की अभिव्यक्ति में बाधक बन जाते हैं। किन्तु, आत्मविश्वास के साथ निरंतर अलग रहकर किये जाने वाले वार्ता के द्वारा इन कमजोरियों को दूर किया जा सकता है।

प्रश्न 3. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या हो सकता है ?
उत्तर- सफलता और मधुरता के साथ रोचक एवं प्रभावी ढंग में साप्त और संक्षिप्त भाषा में अपनी बात कह सकने के लिए हमें अपने विवेक, कल्पनाशील और वाक्चातुर्य के गुणों को अपनी भाषा की सरसता, सजीवता, उपयोगिता आदि के समिश्रण द्वारा निरंतर निखारते रहना चाहिए।
धैर्य, लगन व पैनी नजर इस कला में सफलता के मुख्य साधन है; और इनकी पूर्णता इस बात पर निर्भर करती है कि हमने अपनी कमियों, कमजोरियों और गलतियों को जानकर उनको सुधारने का प्रयत्न किए हैं तथा अन्य लोगों की गलतियों से भी शिक्षा ग्रहण करने की कितनी कोशिश की है। बातचीत के सबसे उत्तम प्रकार के संबंध में हम यही समझते हैं कि हम वह शक्ति अपने-आप में पैदा कर सकें कि अपने-आप में बात कर लिया करें। उपर्युक्त वार्ता के तरीके के माध्यम से इस सृष्टि की सम्पूर्ण मानव सत्ता स्वयं में उत्पन्न किये। विधियों से एक-दूसरे के समक्ष अपनी विचारों को प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे उनमें सकारात्मक विचार आ सके।

Bihar Board 12th Hindi Batchit Subjective Lisston-1 2024

12th Chemistry Subjective Question Top 30: सभी यहाँ से पढ़े, Sarkari Board

Bihar Board 12th Hindi Batchit Subjective Lisston-1 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top